पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि अस्पताल में मरीजों का समय पर उपचार नहीं हो रहा है। जांचों के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। गर्मी में पानी की किल्लत होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई स्थानों पर दानदाताओं द्वारा बनाई गई प्याऊ भी बंद पड़ी है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो अस्पताल के आगे धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में पुनीत ढाल, इस्माइल मुगल, पूर्णसा महराज, राहुल, शिव लाल, मनीष शर्मा, मनीष विधानी, रविंद्र सारस्वत तथा हरिश्चंद्र आदि शामिल थे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…