श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव पुन्दलसर में 33केवी जीएसएस पर गुरुवार रात 11बजे के लगभग करंट की चपेट में आने से कार्मिक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के आधार पर कार्मिक तेजपाल गुरुवार की रात जीएसएस पर कार्य करते वक्त करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। हादसे की जानकारी के साथ ही ग्रामीणों का घटनास्थल पर जमावड़ा शुरू हो गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। ग्रामीणों द्वारा रोष प्रकट किया गया कि जीएसएस पर भारी अव्यवस्था है जिसके कारण ही कार्मिक की मौत हुई है। ग्रामीणों द्वारा शव को उठाया नहीं गया और मुआवजे की मांग भी की जा रही है।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…