
समाचार गढ़, 30 मई 2025। श्रीडूंगरगढ़ में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गश्त के दौरान कालू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में आते देखा गया। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा, वह अपने हाथ में पकड़े प्लास्टिक के कट्टे को वहीं फेंक कर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब कट्टे की जांच की तो उसमें देसी शराब के 40 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने बरामद शराब को आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है और आरोपी युवक गोपाल वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई को ।ैप् रामावतार मीणा, कांस्टेबल मोहम्द अशरफ और अशोक की टीम ने अंजाम दिया। मामले की जांच का जिम्मा ।ैप् ग्यारसीलाल को सौंपा गया है।