समाचार गढ़, 30 मई, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ की श्रीमती मालीदेवी कोडामल बाहेती बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर और श्रीमती नानूदेवी लक्ष्मीनारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर के होनहार विद्यार्थियो ने दिया श्रेष्ठ परिणाम, नानू देवी से प्रथम स्थान हेमन्त सिद्ध ने 97.17% लाकर प्राप्त किया तथा बालिका विद्यालय कि चंचल जारवाल ने 97.00% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसी उपलक्ष में आज विद्यालय की प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य तथा सभी स्टाफ ने मिलकर छात्र और छात्राओं का सम्मान कर माल्यापर्ण किया। प्रधानाचार्य कंचन व्यास ने बताया कि दोनो विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं 10वीं एवं 12वीं का शत प्रतिशत परिणाम रहा। और इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशाराम पारीक एवं व्यवस्थापक विनोद वर्मा एवं विद्यालय के सभी अध्यापक गण सहित अभिभावक उपस्थित रहे और आज के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
समाचार गढ़, 4 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में ताराचन्द पुत्र ओंकारराम मेघवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी जैसलसर, ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि उसके…