जैसलसर में लगेगा अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर, रीड़ी दसाणिया फीडर के कार्य की मिली स्वीकृति
समाचार-गढ़, 23 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र के बिजली तंत्र को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक महिया द्वारा क्षेत्र के गांव जैसलसर के 33/11 केवी जीएसएस पर 3.15 एमवीए के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की स्वीकृति दिलवाई गई है। यह पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से जैसलसर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली समस्याओं का निवारण होगा। ये बता दें कि जैसलसर जीएसएस पर पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने की माँग लंबे समय से की जा रही थी। जिस पर विधायक महोदय द्वारा स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित करके पावर ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए गए थे। इसके बाद विधायक ऊर्जा मंत्री से मुलाक़ात कर और प्रस्ताव की स्वीकृति के संबंध में अवगत करवाया। राज्य सरकार के निर्देशों पर जोधपुर डिस्कॉम ने 3.15 MVA के अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं ।अब बहुत जल्द इस जीएसएस पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित हो जाएगा। जैसलसर क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों ने अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति दिलवाने पर क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।
इसके अलावा विधायक महिया द्वारा रीड़ी जीएसएस के दसाणियां फ़ीडर के विद्युत कार्यों की स्वीकृति भी जोधपुर डिस्कॉम से जारी करवा दी गई है। इस फ़ीडर का निर्माण होने से क्षेत्र की बिजली समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इन स्वीकृतियां को जारी करवाने पर विधायक महिया ने राज्य सरकार व उर्जा मंत्री भंवरसिंह पार्टी का आभार व्यक्त किया है।











