समाचार गढ़, 8 अक्टूबर। जय हिंद स्पोर्ट्स अकादमी, श्री डूंगरगढ़ के खिलाड़ी आदित्य तावनिया ने 5 अक्टूबर 2024 को आयोजित इंटर कॉलेज महाराजा गगासिंह यूनिवर्सिटी जूडो टूर्नामेंट में 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया। आदित्य की इस शानदार उपलब्धि पर जय हिंद स्पोर्ट्स अकादमी के कोचों और खिलाड़ियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी का मानना है कि आदित्य की मेहनत और लगन ही उनकी सफलता का आधार है। कोचों ने आदित्य से उम्मीद जताई है कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार की जीत दर्ज करते रहेंगे और आसमान की सभी बुलंदियों को छू लेंगे। सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले टूर्नामेंट में श्री डूंगरगढ़ का परचम लहराएगा। आदित्य की यह जीत न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। जय हिंद स्पोर्ट्स अकादमी के सभी सदस्य आदित्य के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…