समाचार-गढ़, 22 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास की आम सभा आयोजित होने और सभा में सदन की कार्यसमिति द्वारा वर्ष 2019-2021 के दौरान हुए निर्माण कार्यों पर विचार विमर्श के बाद बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष सहित एक गुट ने उस दौरान हुए निर्माण कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाया और संबधित फर्म के 7 लाख रुपए का भुगतान रोकने का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन मामले में अब एक ओर नया मोड़ सोमवार को सामने आया है। अब दूसरे गुट प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व पदाधिकारियों को नीचा दिखा कर मान भंग करने, कुतर्कों के आधार पर हिंसा करने को तत्पर होने का आरोप लगाया है। तत्कालीन मंत्री ओमप्रकाश कलाणी ने अब एक ओर शपथ पत्र नोटरी करवा कर समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होनें पहले वाले शपथ पत्र को मर्जी से नहीं लिखने एवं दो जामजद व अन्य सात-आठ लोगों पर दबाव देकर, मानसिक रूप से परेशान कर जबरदस्ती लिखवाने का आरोप लगाया है। कलाणी ने अब नए शपथ पत्र में गत 14 अप्रेल 2023 को दिए गए शपथ पत्र को शून्य, अवैध एवं निष्प्रभावी घोषित किया है। बैठक का बहिष्कार करने वाले गुट में श्रीभगवान राठी, जीतमल तापडिया, नंदकिशोर बिहानी, हडमानमल राठी, गणेशमल बिहानी, रामकिशन राठी, हरिप्रसाद राठी, मनोज तापड़िया, ओमप्रकाश कलाणी, श्रीगोपाल राठी, महावीर राठी, सीताराम राठी, बनवारी राठी, आंनद लखोटिया, संजय कर्वा, सुखदेव राठी आदि शामिल रहे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…