समाचार गढ़, 26 जून, श्रीडूंगरगढ़। भीषण गर्मी के बाद आज श्रीडूंगरगढ़ पर महरबान हुए इंद्रदेव। पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी के साथ उमस हो रखी थी। जिससे क्षेत्र वासियों को आज राहत मिलेगी। आज शहर सहित गाँवो में भी बारिश हुई है। जिससे किसान भी खुश नजर आ रहे है। बारिश होने से पहले ठंडी हवाए चली उसके बाद बूंदा बांदी शुरू हुई। बारिश के साथ आमजन को इस भीषण गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में गिरावट हो गई है। मौसम खुशनुमा हो गया है ठंढी हवाए चल रही है जिससे गर्मी से काफी राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो आगे आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी किसानो को भी फायदा होगा।
वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
समाचार गढ़, 21 जनवरी 2025। बीकानेर जिले में नवसृजित नगर पालिकाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन हेतु वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में 9 फरवरी तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त…