पांच संभागों में आंधी बारिश का अलर्ट, आगामी दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना, किसानों के माथे पर छाई चिंता, देखें IMD की रिपोर्ट
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने से पहले ही राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। और नम हवाएं चल रही है।मौसम विभाग जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके असर से दो दिन मौसम खराब रहेगा ।मौसम के असर से दो दिन के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर,कोटा,भरतपुर संभागों के कुछ भागों में हल्की बारिश के साथ मेघगर्जना के आसार है।
उधर मौसम में आए बदलाव को देखते हुए भूमिपुत्रों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई है। क्योंकि अब फसल पूरी पकाव पर खड़ी है। किसानों ने मौसम को देखते हुए फसलों की कटाई का कार्य तेज कर दिया है।किसानों ने बताया कि आंधी बारिश से ईसबगोल सहित जीरे की फसल को सर्वाधिक नुकसान की आशंका सता रही है। किसानों का कहना है कि अगर बरसात हो गई तो फसलों को नुकसान होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।