खबर प्रकाशन के बाद चेते जिम्मेदार, एक नलकूप हुआ दुरुस्त, दूसरा नलकूप अभी भी जोह रहा दुरुस्त होने की बाट
कई दिनों से पेयजल संकट का सामना कर रहे श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा से समाचारों में खबर प्रकाशित होने के बाद राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है।
इस गांव में एक नलकूप का पाइप लीकेज होने के कारण नलकूप का पानी वापस नलकूप में जा रहा था जिसके चलते ग्रामीणों को पूरा पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीण पेयजल तंगी का सामना कर रहे थे तथा इसी गांव के मेघवाल मोहल्ले में बने नलकूप की एक माह पूर्व मोटर जल जाने के कारण पूर्णतया बंद पड़ा था एक माह बीत जाने के बावजूद भी इस नलकूप की कोई सुध नहीं ली गई थी शनिवार को समाचार गढ़ में खबर प्रकाशित होने के बाद आखिरकार जिम्मेदारों की आंख खुली और रविवार को ही मेघवाल मोहल्ले में बने नलकूप को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया।रविवार को ग्राम पंचायत के सहयोग से इस नलकूप को दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू कर दी गई है।लेकिन साथ ही विडंबना है कि गांव के बीच में बने नलकूप के लीकेज पाइप को अभी तक विभाग दुरुस्त नहीं कर पाया है जिसके कारण इस नलकूप से ग्रामीणों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने विभाग पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए विभाग से इस नलकूप के लीकेज पाइपों को तुरंत प्रभाव से सही कर जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इस कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण पानी के लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं।