समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। वीर तेजा मंदिर में तेजा फाउंडेशन जयपुर के सचिव रामस्वरूप चौधरी का आदुराम जाखड़ प्रधानाचार्य द्वारा साफा पहनाकर एवं उपस्थित शिक्षक गण द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। चौधरी ने तेजा फाउंडेशन संस्थान द्वारा आगामी 1 जनवरी 2023 को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक जाट मीट के लिए सभी शिक्षक गण को आमंत्रित किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों, पिछड़े बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करन,े कोचिंग की व्यवस्था करने एवं समाज में संस्कार निर्माण व भाईचारा बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान सोहन गोदारा, प्रभु दयाल जाखड़, हरिराम सहू, सुनील पूनिया, नौरंग जाखड,़ कैलाश सिहाग, श्रवण सियाग, महिपाल सिंह, संतोष गोदारा, गोपीचंद सारण, राधाकिशन कस्वां और भागीरथ बाना आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 18 दिसम्बर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ देखें कुछ ख़ास बातें
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 18 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि तृतीया 10:08 AM 🔅 नक्षत्र पुष्य +00:59 AM 🔅…