
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ऊपनी गांव का नाम एक बार फिर गौरव से रोशन हुआ है। गांव के होनहार युवा कानाराम पुत्र हरिराम गोदारा ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर चयन प्राप्त किया है। यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, परिजनों व ग्रामीणों ने मिठाईयां बांटी कानाराम की सफलता इस बात का प्रमाण है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन के साथ कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। साधन-संसाधनों की सीमाओं के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल कायम की है। कानाराम को अपने परिवार सहित मित्रों की बधाइयां मिल रही है।