समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। आज दोपहर 2 बजे मघराज मोतीलाल तापड़िया सेवा धाम एवं सावित्री देवी जुगल किशोर मूंधड़ा सेवा कुंज बालिका छात्रावास का वार्षिकोत्सव आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें मल्लखंभ, रस्साकशी और योग का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ताल छापर निवासी पन्नालाल भंसाली, और विशिष्ट अतिथि बीकानेर विभाग के संघ चालक टेकचंद बरडिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष नंदलाल भाटी करेंगे। सेवा भारती के स्थानीय कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं, और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।