समाचार गढ़, 2 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
ब्राइट फ्यूचर स्कूल में बुधवार को अणुव्रत प्रेरणा दिवस एवं अणुव्रत गीत महासंगान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण गीत से हुई, जिसे प्रदीप पुगलिया और चमन श्रीमाल ने प्रस्तुत किया। स्कूल प्रिंसिपल पार्वती शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अणुव्रत के उद्देश्य बताए। साध्वी श्रेयसप्रभा ने अणुव्रत के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं साध्वी कामलविभ ने एक कहानी के माध्यम से ‘अणुव्रत को जीवन में कैसे अपनाएं’ समझाया। महिला मंडल से मधु झाबक ने अणुव्रत आंदोलन की शुरुआत और आचार्य तुलसी के योगदान पर जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अहिंसा, सदाचार और नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा – “अणुव्रत आंदोलन केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है, जो समाज को एक सूत्र में बांधता है।” इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमति पारख, मंत्री एडवोकेट रणवीर खींची, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद शर्मा, अशोक झाबक, विशाल स्वामी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। तेरापंथ सभा से मंत्री प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक, तेरापंथ युवक परिषद और अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए। अंत में आयोजकों ने सभी का आभार जताया।












