समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। छोटी काशी नाम से प्रसिद्ध श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ताल मैदान में आयोजित 9दिवसीय अति विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन अरणी मंथन करके यज्ञ के लिए अग्नि उत्पन्न की गई। सुबह 108 पंडितों के मुखारविंद से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अरणी मंथन से अग्नि उत्पन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने अरणी मंथन किया और 20मिनट तक कोशिश करने के बाद अग्नि उत्पन्न हुई जिसे कपास और कपूर की सहायता से प्रज्वल्लित करते हुए महायज्ञ शुरू किया गया। सुबह पगला बाबा के द्वारा अरणी मंथन शुरू किया गया और उसके 30 मिनट के अथक प्रयास के बाद जैसे ही अग्नि उत्पन्न हुई, श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारे लगाए और हर्ष की अभिव्यक्ति की।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…