समाचार गढ़, 7 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ में ईओ पद के लिए कई महीनों से चल रहे जदोजहद आज खत्म हो गई है। शुक्रवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की और नगर पालिका के हालात से अवगत कराया था। और शाम को श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका को स्थाई ईओ मिल गया। आज नगर पालिका के नए ईओ अविनाश शर्मा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा व कार्मिको ने ईओ का स्वागत सत्कार किया। आपको ध्यान रहे कि अभी हस्तांतरण बंद होने के कारण ट्रांसफर नियुक्ति नहीं हो पायी है व शर्मा को अभी चार्ज दिया गया है। शर्मा के पास केवल एक ही पद का चार्ज होने के कारण अब वो स्थाई रूप से ईओ की सेवाएं दे सकेगें। यहां पद ग्रहण करने के बाद शहर वासियो को ईओ से उमीद्द रहेंगी कि जो काम अटके हुए है वो जल्द से जल्द पूरे हो सके।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…