समाचार गढ़, 24 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। परमार्थ से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है।। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सतत परमार्थ कार्यों में धन खर्च करना चाहिए।कस्बे के विकास का दायित्व सभी वर्गों का है।सभी को मिलकर सामंजस्य,समन्वय और समर्पण से मिल कर विकास हेतु कार्य करना चाहिए।इस प्राणी जगत में सभी का स्वास्थ्य मंगलमय हो।ये उदगार नागरिक विकास परिषद द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय श्री डूंगरगढ़ में स्वचालित रक्त जांच मशीन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मती सुशीला पुगलिया ने व्यक्त किए। लोकार्पणकर्ता राजस्थान कर बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री हीरालाल पांडिया ने कहा कि व्यक्ति को सतत कार्यरत रहना चाहिए। जन्म भूमि और कर्म भूमि से प्रत्येक को जुड़ाव रखना आवश्यक है। परिषद के पूर्व अध्यक्ष और इस समारोह के प्रेरक श्रीगोपाल राठी ने मशीन की आवश्यकता और व्यवस्था के बारे में सदन को संपूर्ण जानकारी देते हुए सदन को कहा कि चिकित्सालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति चिकित्सा विभाग को तुरंत करनी चाहिए।संसाधनों की आपूर्ति के लिए भामाशाहों की कोई कमी नहीं है।संस्था के संरक्षक सदस्य श्री ओमप्रकाश स्वामी ने 1978 में परिषद की स्थापना से ले कर अब तक सेवा कार्यों की सार गर्भित जानकारी प्रस्तुत की। बजरंग भोजक ने शासन ,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों,राजनीतिज्ञों से,अधिकारियों से कस्बे की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत होने का आग्रह किया।अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने भी परिषद द्वारा वर्तमान में संचालित नियमित गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री ललित कुमार बाहेती ने भेरूंदान जी बाहेती परिवार,सभी कार्यकर्ताओं मंचस्थ अतिथियों,सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया। मंत्री श्री ललित कुमार ने श्री भेरूंदान जी बाहेती परिवार के बारे में कहा कि ये परिवार दशकों से कस्बे की सभी सामाजिक,शैक्षणिक,धार्मिक,सांस्कृतिक,आध्यात्मिक संस्थाओं को सदैव आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाता रहा है इस परिवार के स्वर्गीय श्री रिद्धकरण जी बाहेती नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष ,मंत्री रह चुके है,परिषद के प्रत्येक कार्य में बाहेती परिवार का अविस्मरणीय योगदान रहा है और भविष्य में भी इनका सहयोग,मार्गदर्शन परिषद को सतत मिलता रहेगा।अध्यक्षीय संबोधन में पी एम ओ डॉ श्रीकिशन बिहानी ने अस्पताल में कार्मिकों के रिक्त पदों को भरने में सभी के सहयोग का आव्हान किया। विनोद गिरी गुसाईं ने भी अस्पताल की समस्याओं के निराकरण हेतु विधायक और मंत्री जी से संपर्क कर निदान हेतु प्रयास करने का कहा। संयोजकीय उदबोधन में विजयराज सेवग ने कहा कि चिकित्सक का दर्जा भगवान के समकक्ष है वो ढूंढते रह गए,कभी मंदिर कभी मस्जिद,पर उन्हें ये कौन बताए,मुरादे तो अस्पतालों में,ज्यादा मांगी जाती है,मत आजमा,उनकी सहिष्णुता को ए नासमझ, क्यूंकि खुदा भी उनके अहसानमंद रहते है। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद भांबू एडवोकेट,सुरेश कुमार भादानी,श्रवण कुमार गुरनानी,रमेश कुमार प्रजापत,, सत्यनारायण स्वामी,सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, श्याम सुंदर चांडक, मनोज तापड़िया, मांगीलाल राठी,महावीर अड़ावलिया, पशुपति बाहेती नेपाल,नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका श्रीमती अंजू पारख,श्रीमती दीपमाला डॉगा, सत्यदीप सेवग,,ओमप्रकाश राठी , रामदेव जी बोहरा,जुगल जी प्रजापत,सत्यव्रत पुगलिया,प्रेम कुमार जैन,तोलाराम पुगलिया,संजय बरडिया ,प्रदीप पुगलिया इत्यादि अनेकानेक गणमान्य सज्जन उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने संगीत शिक्षक मोहम्मद हुसैन की अगुवाई में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। परिषद की और से इन छात्राओं को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
गोपाष्टमी पर श्रीडूंगरगढ़ में गौशालाओं में श्रद्धापूर्वक मनाया गया पर्व
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़, 9 नवंबर। कस्बे में गोपाष्टमी के अवसर पर सभी गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला समिति की…