समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 28 सितंबर 2024। बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को तेज आवाज में गाने बजाते हुए दौड़ाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया और चालक को हिरासत में ले लिया। हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान उनकी टीम, जिसमें कांस्टेबल अनिल कुमार, कमल किशोर और अनील कुमार शामिल थे, श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर निगरानी कर रही थी। करीब सवा पांच बजे झंवर बस स्टैंड की तरफ से एक लाल रंग का ट्रैक्टर तेज आवाज में गाने बजाते हुए गुजरा। पुलिस ने थाने के सामने उसे रोककर चालक, पुदंलसर निवासी 35 वर्षीय रामनिवास जाट, को गिरफ्तार कर लिया। थाना भवन और पंचायत समिति के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई रविंद्र सिंह को सौंपी गई है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…