
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। भारती निकेतन गर्ल्स व बॉयस स्कूल ने साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में अपना दबदबा कायम किया है। संस्था के ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय में संस्था का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्था के 76 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है। कॉमर्स में एक विद्यार्थी ने राज्य स्तर मैरिट में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में कला वर्ग के विद्यार्थी ने अधिकतम 96.80 प्रतिशत अंक लिए है। इसी प्रकार साइंस में अधिकतम 96 प्रतिशत व कॉमर्स में अधिकतम 95.20 प्रतिशत तक विद्यार्थियों ने अंक हासिल किए है। स्वामी ने कहा कि विद्यालय के इस प्रर्दशन पर कस्बे के मुख्य मार्गो से जलूस निकाला। इस दौरान विद्यार्थियों व अभिभावकों का विद्यालय में सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में भामाशाह जतनलाल पारख भी पहुंचे और टॉप परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।





