समाचार गढ़, 17 अक्टूबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गांव मोमासर में बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात जुए के अड्डे पर दबिश दी और सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोमासर में झंडी मंडी के नाम पर जुए का खेल चल रहा है। सूचना के बाद दो पुलिस दलों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घेरा डालकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने विजयपाल, रामपाल, राहुल, किशन, रामदयाल, शरीफ खान और हजारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और ₹30,190 नगद राशि बरामद की। पहले दल में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल इंद्रचंद, आरएसी जवान नेमीचंद शामिल रहे, जबकि दूसरे दल में हेड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल पुनीत, घनश्याम, आरएसी जवान गंगाराम और पेमाराम शामिल थे। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि क्षेत्र में जुए-सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई अभियान जारी रहेगा।










