समाचार-गढ़, 23 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव मोमासर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। स्व. भाई बीरबल ढ़बास मेमोरियल द्वारा करवाई जा रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया। इस दौरान गोदारा ने कहा कि खेल खेलना हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ व मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। गोदारा ने निष्पक्ष क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने के बाद कही। हनुमान ढ़बास ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से शुरू होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ₹11000 इंटरफेस है। विजेता टीम को 351000 रुपए व आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 171000 रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी। क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द सीरीज मोटरसाइकिल व आकर्षक ट्रॉफी रखी गई है। तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31000 रुपए व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹15000 पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इस दौरान राकेश भामू, किशनाराम सारण, अनुपम डेलू, हरचंद ढबास सहित अन्य मौजीज लोग मौजूद रहे।












