समाचार गढ़, 17 मई, श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अनुशास्ता युगप्रधान महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के संयम जीवन (दीक्षा) के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर से मनाए जा रहे “दीक्षा कल्याण महोत्सव” का समापन समारोह कस्बे के मालू भवन में 22 मई बुधवार को सुबह 9 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक मनोज पारख ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य गरिमामय आयोजन में शासनश्री” सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कुंथुश्रीजी का सान्निध्य रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ताराचंद सारस्वत, विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सावित्रीदेवी गोदारा उपस्थित रहेंगे। वहीं मुख्य वक्ता साहित्यकार डॉ. चेतन स्वामी होंगे।स्वागताध्यक्ष समाजसेवी चौथमल कोठारी रहेंगे। सभाध्यक्ष विजयराज सेठिया व मंत्री पवन सेठिया ने बताया कि आचार्य श्री का यह कार्यक्रम पूरे देशभर में मनाया जाएगा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…