समाचार गढ़ 29 नवंबर 2024 बीकानेर। पुलिस विभाग में 51 अधिकारियों को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है। महानिदेशक पुलिस बिपिन कुमार पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
बीकानेर रेंज के लिए श्याम सुंदर (पुत्र बेनीगोपाल), इंद्र सिंह (पुत्र गिरधारीदान), धर्मपाल (पुत्र नेकीराम), और उदयपाल सिंह (पुत्र रजीराम) को पदोन्नत किया गया है। आगामी दिनों में इन अधिकारियों को पोस्टिंग दी जाएगी।