समाचार गढ़, 29 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। भाजपा के पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने शुक्रवार को पंचायत राज प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जाखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश संयोजब रघुवीर सिंह, देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह की सहमति से बीकानेर देहात पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक व सदस्य नियुक्त किए है। जाखड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ संयोजक रामनिवास महिया, कोलायत संयोजक जेठूसिंह, लूणकरणसर लालदास स्वामी, खाजूवाला धर्मपाल बिरड़ा, नोखा में उदाराम मेघवाल को मनोनित किया गया है। वहीं सदस्य के रूप में श्रीडूंगरगढ़ में राजकंवर व मणकरासर पुरबाराम मेघवाल को शामिल किया गया है। वहीं कोलायत में सुमन रामावत, पप्पूराम मेघवाल, लूणकरणसर में कमला नायक व हरि सारस्वत, खाजूवाला में दिलीप जलन्धरा, पुष्पा देवी सैन, नोखा में रेवंतराम शर्मा व भंवरी देवी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों के माध्यम से पंचायत स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा जाखड़ ने कहा कि नियुक्त सभी संयोजक व सदस्य अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह टीम पंचायत स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…