समाचार-गढ़, 8 अक्टूबर 2023। बालोतरा जिले के सिणधरी में 67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्षीय खो-खो (छात्रा)प्रतियोगिता2023 में भाग ले रही बीकानेर टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीतकर राज्य विजेता बनी।फाइनल मुकाबला बीकानेर वर्सेज बाङमेर के बीच हुआ, बाड़मेर टीम को जबरदस्त शिकस्त देते हुए परास्त किया, टीम के दलाधिपति इंद्राज खिलेरी ने बताया कि टीम की खिलाड़ी बेटियों ने अपनी कङी मेहनत से की गयी पूर्व तैयारी के फलस्वरूप एवं जोश जूनून के साथ -साथ कुशलता व विवेकपूर्ण शानदार प्रदर्शन करते हुए बाङमेर टीम को पछाङते हुए फाइनल मुकाबला जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया,साथ ही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर टीम में श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव की 6 बेटियां खेली,गांव के अनेक युवा सिणधरी पहुंच कर बेटियों का हौसला अफजाई किया, टीम की बेटियां , स्टाफ व लखासर सहित बीकानेर से गये युवा सिणधरी की धरती पर जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं गांव लखासर में जश्न का माहौल है गांव के युवा रेवन्तराम खिलेरी का कहना है कि टीम का बीकानेर व गांव लखासर पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया जाएगा। दल में प्रशिक्षक मालाराम घिंटाला व पीटीआई आभा कुमारी शामिल रहे।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…