
समाचार गढ़, 23 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। आज अभी कुछ देर पहले लखासर गांव के पास एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय कोजूराम पुत्र भीखाराम मेघवाल, निवासी लालमदेसर छोटा घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब वो बाइक से यात्रा कर रहा था। दुर्घटना के तुरंत बाद उसको पास के टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।