भाजपा एससी मोर्चा का सम्मेलन: वक्ताओं ने कहा – भाजपा ने हमेशा दलित वर्ग का हित किया, कांग्रेस पर लगाए अनदेखी के आरोप
समाचार-गढ़, 5 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ भाजपा एससी मोर्चा द्वारा आयोजित श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के वाल्मीकि बस्ती,अम्बेडकर भवन श्रीडूंगरगढ़ में SC मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव ड्रा. विश्वनाथ मेघवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव ड्रा.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है,कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब को कभी आगे नही आने दिया,ना ही कभी एसी वर्ग का भला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन के 5 महत्वपूर्ण स्थानों को तीर्थस्थान बनाकर जो सम्मान प्रदान किया वो सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर पाई।
पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा भाजपा गरीब, असहाय,दलित,आदि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं,भाजपा सरकार (मोदी सरकार) ने ही महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया हैं।
इस अवसर पर हेमनाथ जाखड़,महेश राजोतिया,विनोद गिरी गौस्वामी,विष्णु तेजी,प्रकाश मलघट ,मघराज तेजी,हरि चांवरिया,अनिल बाल्मिकी, रेवंत राम,गोपी मेघवाल,भगवान सिंह तंवर एवम बड़ी संख्या में अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मंच का संचालन शहर महामंत्री सुरेन्द्र चूरा ने किया।

