समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार श्री डूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार पूरे दिन रुक रुक जारी रहा । कभी तेज तो कभी मंद गति से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। बारिश से निचले इलाके पानी से तरबतर हो गए। बुधवार शाम को आई तेज बरसात ने तहसील के सातलेरा को पानी पानी कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप नजर आया। कई दुकानों में पानी घुसने की सूचना भी आ रही है। श्री डूंगरगढ़ सहित बिग्गा, सातलेरा, कितासर, कुंतासर, रिडी, सहित कई गांवों में बुधवार को पूरे दिनभर बारिश का दौर जारी रहा जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से अब फसलों को नुकसान की आशंका किसानों ने जताई है। किसानों का कहना है कि ज्यादा बरसात से अगेती फसलों को नुकसान की पूरी आशंका हो गई है सबसे ज्यादा मोठ की फसल को नुकसान की आशंका किसानों को सता रही है। क्योंकि अगेती मोठ की फसल अब पूरी फाल पर आ चुकी है।तथा मोठ की फसल पर फूल भी पूरे परवान पर है ऐसे में अगर बारिश का दौर ओर जारी रहा तो फसलों को नुकसान तय है। कई दिनों से फसलों को पूरी धूप नहीं मिलने से फसलों में कीट भी काफी संख्या में पनप रहे हैं तथा फसलें पीली पड़नी शुरू हो गई। सातलेरा गांव के बुजुर्ग किसान सीताराम तावनिया ने बताया कि उम्र के सत्तर सालो में ऐसी बरसात पहले कभी भी नहीं देखी जो पिछले दो महीनों से लगातार हो रही है। तावनिया ने बताया कि इस तरह हो रही बरसात से फसलों को पूरा नुकसान होना तय है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…