
दिवंगत समाजसेवी विजयसिंह पारख की स्मृति में कल होगा रक्तदान शिविर
समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। तेरापंथ भवन में कल रविवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिवंगत समाजसेवी विजयसिंह पारख की स्मृति में पारख परिवार के सहयोग से शिविर संपन्न होगा। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित आस पास के गांवो से भी युवा रक्तदाता शिविर में पहुंचकर रक्तदान करेंगे। किसी जरूरतमंद के प्राण बचाने के लिए किया गया रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य है और शिविर के प्रचार प्रसार का प्रयास करते हुए समिति सदस्य युवा शक्ति से रक्तदान की अपील कर रहें है। आयोजक सुमति पारख द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।