समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से हो चुकी शुरू, आज दसवीं बोर्ड का होगा पहला पेपर, सुबह 8:30 से 11:45 तक होगा अंग्रेजी विषय का पेपर, दसवीं बॉर्ड में 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थी पंजीकृत, प्रदेश में बनाए गए 6098 परीक्षा केंद्र, 73 केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील, 125 उड़न दस्ते रखेंगे कर परीक्षों केंद्रों पर नजर, संवेदनशील जिलों के केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी, बोर्ड दफ्तर से भी कंट्रोल रूम बनाए हुए हैं परीक्षा पर पैनी नजर