समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस लगातार अवैध काम करने वालों के खिलाफ कर रही कार्रवाई। अवैध शराब, क्रिकेट सट्टा, जुआ, पर्ची सट्टा करने वालों के खिलाफ कर रही करवाई, देर रात जुआ खेलते चार जनों को किया गिरफ़्तार, ताश के पत्तों पर खेल रहे थे जुआ, घुमचक्कर पर मिलन होटल के पास एक होटल पर की गई कार्रवाई, 9 हजार रुपये किये बरामद, नवाब तेली पुत्र सफ़ी मोहम्मद तेली बिग्गाबास, आदिल खान पुत्र इस्माइल ख़ान मोमसार बास, सुनील सिंधी पुत्र चेतनमल सिंधी बिग्गाबास, कानाराम पुत्र शंकर लाल बिग्गाबास को किया गिरफ्तार।
कार्रवाई में ये रहे शामिल – हेडकॉन्सटेबल ओमप्रकाश, श्री किशन गोदारा, राजेश एफएसी, कानाराम एफएसी।