
समाचार गढ़, 28 मई 2024। बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को एनआईए ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मानव तस्करी के मामले में गिरफ़्तार कर लिया एनआईए ने सोमवार को छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ़्तार किया।
इन पर आरोप है कि अभियुक्त भारतीय युवकों को विदेशों में जॉब देने का वादा करते थे लेकिन फिर उन्हें फ़र्ज़ी कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर करते थे। एनआईए ने बताया है कि अभियुक्त संगठित ट्रैफ़िकिंग सिंडिकेट का हिस्सा थे।