समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जैन समाज की सामाजिक संस्था श्री ओसवाल पंचायत के सत्र 2022-24 के चुनाव ओसवाल पंचायत भवन कालू बास स्थित जैन मंदिर में चुनाव अधिकारी विजय राज बोथरा की देखरेख में संपन्न हुए हैं। चुनाव अधिकारी विजय राज बोथरा ने बताया कि कुल मत 512 थे जिसमें दीपचंद बोथरा 32 मतों से विजई हुए हैं। बोथरा के निर्वाचन की घोषणा होते ही संपूर्ण समाज में उत्साह की लहर दौड़ गई व बधाइयों का दौर रात भर चलता रहा। जैन सभा के अध्यक्ष विजय राज सेठिया व मंत्री पवन कुमार सेठिया, तेयुप उपाध्यक्ष प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा, दोनों तेरापंथ भवन के अध्यक्ष माणकचंद डागा व भीकमचंद पुगलिया, अमृतवाणी अध्यक्ष अशोक कुमार पारख, TPF के नवीन पारख, JPL परिवार के चमन श्रीमाली, सुमित बरडिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाइयां प्रेषित की। निर्वाचित होने के तुरंत बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया व सर्वप्रथम मालू भवन में विराजित सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थ प्रभाजी के दर्शन कर मंगल पाठ व आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…