Nature

आजादी के पर्व को कस्बे व गांव-गुवाड़ में मनाया अनोखे अंदाज में, पढ़े कुछ खास खबरें

Nature

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भामाशाहों द्वारा की गई घोषणा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद भीखराज जाखड़, अध्यक्षता देवीसिंह पुरोहित ने की । सवाईसिंह बीका, चांदराम चाहर, बजरंगलाल , पोकरराम चाहर,लेखराम शर्मा, भंवरलाल सुथार, रामानन्द शर्मा, सहीराम मेघवाल मंचासीन रहे । अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । भामाशाहों द्वारा छात्रहित में 16 पंखे,1इलेक्ट्रिक बेल, कुर्सियों की घोषणा की गई । प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने सभी का आभार प्रकट किया।

समाचार गढ़। जैसलसर की सरकारी स्कूल में देशभक्ति गानें पर प्रस्तुति देती छात्रा।

सेसोमूं स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं पुरस्कार समारोह धूमधाम से मनाया
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की सेसोमूं स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव 75 स्वतंत्रता दिवस एवं पुरस्कार समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटा. कर्नल हेमसिंह शेखावत सेना मेडल से सम्मानित एवं अध्यक्ष, आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के मनोज कुमार डागा थे। कार्यक्रम में कर्नल हेमसिंह शेखावत, मनोज कुमार डागा एवं शाला संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने ध्वजारोहण किया तथा स्कूल के छात्रों द्वारा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य एंव देेशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है। मुख्य अतिथि ने अपना उद्बोधन गीता के श्लोक पर सम्पन किया। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि मनोज कुमार डागा ने विद्यालय प्रषासन की भूरी-भूरी प्रसन्न्ता करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में देेशभक्ति की भावना का संचार होता है। संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को सदैव उन्न्ति-पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया तथा देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रबंधक रामनिवास चौधरी, घनश्याम गौड़, स्कूल प्रबंधक कार्यकारिणी के महावीर माली, गिरधारीलाल जाखड़, समाजसेवी तोलाराम जाखड़, आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के मंत्री जयप्रकाश बाहेती तथा उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनीवाल एवं बिरेश कुमार राजपूत, विकास गांधी, डॉ. कृष्णा गहलोत, शोभा पालीवाल, मधुबाला स्वामी, प्रीति कौशिक, फरीयाद अली काजी, राजेश कुमार, प्रिया श्रीवास्तव, रेखा शर्मा, प्रीति राजपुरोहित, समूखान, भरत शर्मा, दीनदयाल शर्मा, कैलाष कुमार पारीक, शिव शंकर शर्मा, सुरेश कुमार नाई, प्लाष रोय, समीर पठान, प्रशांत अग्रवाल, सुनीता चौधरी, डोला चक्रवर्ता, बीना कठैत, अर्चना शर्मा, साना तंवर, श्रीजा मिश्रा, महेन्द्र कुमार मारू, राजेन्द्र राजपुरोहित, प्रिया भार्गव, विष्णु शर्मा, प्रवीण शर्मा, रेखा शर्मा, समस्त स्कूल, कॉलेज स्टॉफ एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बबीता सक्सेना एवं मुकेश पालीवाल ने किया।

समाचार गढ़। सेसोमूं स्कूल में उपस्थित अतिथि।
समाचार गढ़। सेसोमूं स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती छात्राएं।
समाचार गढ़। सेसोमूं स्कूल में उपस्थित अभिभावक व छात्र-छात्राएं।

बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली देश भक्ति के नारों से गूंज उठी गांव की गलिया
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निजी विद्यालय बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सातलेरा के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा रैली निकालकर हर किसी को देश भक्ति के रंग में डुबो दिया । रैली को विद्यालय के संस्थापक चुन्नीलाल जाखड़ ने देशभक्ति का नारा लगाकर रवाना किया। छोटे-छोटे बच्चों के मुंह से निकलते देशभक्ति के नारों से पूरे गांव का वातावरण ही देश भक्ति से रंगा हुआ नजर आया।रेलवे स्कूल से रवाना होकर गांव की मुख्य गलियों से होते हुए वापस विद्यालय भवन पहुंचकर सांस्कृतिक प्रोग्राम में तब्दील हो गई। इस दौरान रैली का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिग्गा में झंडारोहण सरपंच जसवीर सारण ने किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन बिग्गा झंडारोहण पटवारी रामदयाल ने किया। इस विद्यालय में भामाशाह छगनलाल ओझा ने ग्यारह कुर्सी विद्यालय में देने की घोषणा की । इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ा वास में झंडारोहण नेमीचंद सारस्वत ने किया । राजकीय प्राथमिक विद्यालय हजारीमल पुरोहित में भादर राम मेघवाल ने झंडारोहण किया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में झंडारोहण करती सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ।
बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सातलेरा में झंडारोहण करते पुजारी माला राम सारस्वत
खेत खलिहानों से लेकर प्रतिष्ठानों तक शान से फहराया तिरंगा ।
बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सातलेरा के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली ग्रामीणों ने किया रैली का भव्य स्वागत ।

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में ध्वजारोहण समाज सेवी पवन कुमार मोदी एवं संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने किया।इस दौरान देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में ध्वजारोहण समाज सेवी पवन कुमार मोदी एवं संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने किया।इस दौरान देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
किया गया।

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत मोमासर के श्री भोमिया जी गौशाला में ध्वजारोहण करके आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान जेठाराम भाम्मु पुर्व सरपंच, बिरबल पुनियां पुर्व तहसील अध्यक्ष एसएफआई, चतराराम पूनियां, चोखाराम गोदारा, किशनाराम खिलेरी, सुभाष कमलिया, खियाराम भाम्मु, नौरंग नैण सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजुद रहे।

समाचार गढ़। श्री भोमियाजी गौशाला में किया गया ध्वाजारोहण

दयानन्द विद्या निकेतन में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर दयानंद विद्या निकेतन स्कूल में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सर्वांग सुंदर व्यायाम रस्सा, मलखम्भ, आग का गोला इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, जगदीश मूंदड़ा चेयरमैन सेसोमू स्कूल रहे। अन्य सम्मानित अतिथियों में प्यारेलाल डूकिया मदर्स इंडिया स्कूल, जेपीएस स्कूल के संस्थापक कुंभाराम जी घोटाला, व्यवसायी हनुमान सुथार, पतंजलि चिकित्सालय के संचालक रविन्द्र आर्य, पतंजलि विजिलेंस से शंकर, बीकानेर के गोविंद महाराज, ज्ञान गंगा स्कूल के रोहताश, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण भादू, आरएलपी नेता विवेक माचरा, कांग्रेसी नेता विमल भाटी एवं समाजसेवी तोलाराम मारू एवं वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बच्चों को नित्य माता पिता के चरण स्पर्श करने व शिक्षा के महत्व के बारे में बताकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। शाला संस्थापक सुभाष शास्त्री एवं शाला प्रधानाचार्य विनोद बेनीवाल ने सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर आगमन हेतु आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर भारत माता के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।

  • Ashok Pareek

    Related Posts

    शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया

    पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…

    डीजे पर थिरकेंगे श्रीडूंगरगढ़ वासी, सिंधी कॉलोनी में डांडिया उत्सव 06 अक्टूबर को, उपहारों की होगी वर्षा

    समाचार गढ़, 4 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के शहीद हेमू कलाणी पार्क में 6 अक्टूबर शाम 7 बजे डांडिया उत्सव का आयोजन होंगा। आयोजन समिति के कपिल धनवानी ने बताया कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया

    शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया

    डीजे पर थिरकेंगे श्रीडूंगरगढ़ वासी, सिंधी कॉलोनी में डांडिया उत्सव 06 अक्टूबर को, उपहारों की होगी वर्षा

    डीजे पर थिरकेंगे श्रीडूंगरगढ़ वासी, सिंधी कॉलोनी में डांडिया उत्सव 06 अक्टूबर को, उपहारों की होगी वर्षा

    शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु करेंगे पूनरासर हनुमान जी के दर्शन, पवन पुत्र सेवा समिति लगाएगी भंडारा

    शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु करेंगे पूनरासर हनुमान जी के दर्शन, पवन पुत्र सेवा समिति लगाएगी भंडारा

    गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला एवं विशाल जागरण 14 को, रीड़ी में विशाल घोड़ी का अनावरण 12 को, तैयारियां जोरों पर

    गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला एवं विशाल जागरण 14 को, रीड़ी में विशाल घोड़ी का अनावरण 12 को, तैयारियां जोरों पर

    नवरात्रि पर महाआरती, शस्त्र पूजन व मल खम के साथ होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े पूरी खबर

    नवरात्रि पर महाआरती, शस्त्र पूजन व मल खम के साथ होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े पूरी खबर

    अवैध स्पीड ब्रेकरों से परेशान लोग, उठी मांग, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही है मुश्किल, वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान

    अवैध स्पीड ब्रेकरों से परेशान लोग, उठी मांग, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही है मुश्किल, वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान
    Social Media Buttons
    Telegram
    WhatsApp
    error: Content is protected !!
    Verified by MonsterInsights