समाचार गढ़, 8 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ श्री डूंगरगढ़ की तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें संभाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाधाय, राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा, बीकानेर संभाग प्रभारी पवन सारस्वत, देहात जिलाध्यक्ष बीकानेर श्री राजकुमार सारस्वत, युवा प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष बीकानेर मुरली सारस्वत की अनुशंसा से श्री डूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष विनीत तावनीयां ने निम्न पदाधिकारियों की नियुकी की जिसमें अमित पारीक को तहसील महामंत्री, एड. जयपाल सारस्वत को तहसील महामंत्री, शुभम शर्मा को उपाध्यक्ष,अनिल खंडेलवाल को सचिव,कपिल मोट को संगठन मंत्री, बजरंगलाल शर्मा को प्रचार मंत्री नियुक्त किया।
जानकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त विप्र सेना के प्रकल्प ब्रह्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भी राष्ट्रीय स्तर पर 200 चैप्टर देश के पहले 200 प्रमुख शहरों में बन इकाइयों के माध्यम से युवा व्यापारी एवम उद्योगपतियों को जोड़ा जा रहा है।
संगठन द्वारा विप्र शिक्षा परिषद, विप्र एकल नारी सशक्तिकरण विप्र हेल्थ केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ती को संगठन की मुख्य धारा में लाया जाएगा। हाल ही में विप्र सेना ने हरियाणा में ब्राह्मण महापंचायत की है। कुछ समय पहले जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत हुई थी।