
– ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
समाचार गढ़, 8 अक्टूबर। पूगल के मुख्य मार्केट में स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया। आगजनी के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रथम दृष्टि में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की कमी फिर से खली, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।