
समाचार गढ़ | 31 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शनिवार शाम एक अनूठा जश्न देखने को मिला, जब ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने 10वीं और 12वीं के होनहार विद्यार्थियों की शानदार सफलता का उत्सव धूमधाम से मनाया। बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में स्कूल प्रबंधन ने विजय जुलूस और अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया। सफल छात्रों को फूल-मालाओं से लादकर, सिर पर साफा बांध कर और रथ पर सवार कर नगर भ्रमण कराया गया। पूरे कस्बे में डीजे की गूंज, रंगों की बौछार और देशभक्ति गीतों पर थिरकते छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह परिजनों और नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर होनहारों का अभिनंदन किया। इस समारोह में विद्यालय का समस्त स्टाफ भी विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता नजर आया। शिक्षकों ने न केवल छात्रों को आशीर्वाद दिया, बल्कि उनके अभिभावकों ने भी स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ही परिणामों की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य पार्वती शर्मा ने मंच से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता केवल शुरुआत है—आगे का सफर समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही तय होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समाज के लिए एक मिसाल बनें और अपने लक्ष्य को पाने के साथ-साथ देश की प्रगति में भी भागीदार बनें।

