समाचार-गढ़, 22 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। रीड़ी गांव से निकलने वाली 33 केवी इंदपालसर फीडर के बीती रात तार टूटने से बिजली गुल हो गई। जिससे किसान खासे परेशान दिखे। बात जब भारतीय किसान संघ के विद्युत आयाम प्रमुख तोलाराम जाखड़ तक पहुंची तो जाखड़ मौके पर पहंुचकर अधिकारियों को तार तुरन्त जोड़ने की बात कही। जिस पर काम तुरन्त चालू हो गया। इसके अलावा जिन घरों के उपर 33 केवी लाइन थी उन सब के साथ वार्ता कर जल्द ही उन घरों के उपर से गुजर रही लाइन की लोकेशन लेकर अधिकारियों को जल्द हटाने के लिए कहा गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…