जमकर फोड़े पटाखे, दिनभर चला रामा श्यामी का दौर, घर घर बने पकवान, गोवर्धन पूजन के साथ-साथ आज मनाई जाएगी भैया दूज
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 14 नवम्बर 2023। दीपावली का त्यौहार देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर घर गली मोहल्ला गांव गुहाड़ दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। घरों में मिठे पकवान बनाकर लक्ष्मी पूजन किया गया। व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान में लक्ष्मी पूजन के साथ बही खाता का पूजन किया। मिठे पकवानों से हर घर महक उठा। दीपावली पर बाजारों में रौनक देखने को मिली। बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार नजर आए। घर घर मां लक्ष्मी का पूजन किया गया। बच्चो युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े।सोमवार को पूरे दिन भर रामा श्यामी का दौर चला। एक दूसरे से रामा श्यामी कर शुभकामनाए दी। इस बार गोवर्धन पूजन दीपावली के 1 दिन छोड़कर आज किया गया तथा आज ही भैया दूज मनाई जाएगी।