समाचार गढ़, 23 अक्टूबर बीकानेर । जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जांच करने का महाअभियान सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक लगभग पचास हजार मतदाताओं ने अपने नाम की वोटर लिस्ट में जांच की।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच करने के लिए बूथ लेवल तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के कार्मिकों, खिलाड़ियों और आमजन ने इस अभियान में भागीदारी निभाई। प्रत्येक कार्यालय में इसके लिए आधे घंटे का विशेष शिविर लगाया गया। आमजन को भी इस ऐप के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जिला कलेक्टर कार्यालय के सभी कार्मिकों ने वीएचए के माध्यम से अपना नाम जांचा। जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने वीएचए के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निचले स्तर तक यह अभियान चलाया जाए। बुधवार को भी यह कार्यवाही की जाए। जिले के समस्त निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों की अगुवाई में प्रत्येक विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित हुए। बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने बूथ पर मतदाताओं के नामों का परीक्षण किया। एनसीसी, एनएसएस और स्काउट के प्रतिनिधियों ने भी इसमें भागीदारी निभाई। कॉलेजों, मंडी व अन्य क्षेत्रों में जाकर वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल करवाया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दशहरा मेलों के दौरान स्वीप से जुड़ी गतिविधियां होंगी। वहीं बुधवार को भी कार्यालयों में वीएचए डाउनलोड करवाया जाएगा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…