
समाचार गढ़, 03 जून, श्रीडूंगरगढ़। पहले श्रीडूंगरगढ़ में अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे थे, अब क्षेत्र के गांवों में भी अवैध रूप से अतिक्रमण करने के मामले थाने में दर्ज हो रहें है। प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ़ लगातार कारवाई कर रहा है। फिर भी लोग अतिक्रमण हटा नही रहें है। आज गांव तोलियासर के पृथ्वीराज राजपुरोहित पुलिस थाने पहुंचकर गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ सुथार के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है। गांव तोलियासर में लंबे समय से जोहड़ पायतन भूमि पर कब्जे का विवाद कुछ बर्षों से हाईकोर्ट में चल रहा है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव में सार्वजनिक उपयोग की भूमि खसरा नबंर 332 क्षेत्रफल 17.55 हैक्टेयर जोहड़ पायतन की भूमि है। जहां पर एक धर्मकांटा बनाकर आरोपी ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। परिवादी का कहना है की भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर भूमि हड़पी गई है। धोखाधड़ी के साथ अनेक धाराओं में मामला दर्ज़ हुआहै। मामले की जांच एसआई मलकीत सिंह को सौंपी गई है।