समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के कितासर बिदावतान में एक व्यक्ति ने चोरी के मामले में अपनी पत्नी व एक अन्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है। परिवादी लालूसिंह पुत्र उदयसिंह ने अपनी पत्नी लिछमा व जांगलू निवासी लालूसिंह पुत्र उगमसिंह के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 5 नवबंर को दोपहर 3 बजे उसकी पत्नी लिछमा अपने से पीहर पंवारो की ढाणी से घर आई। रात को खाना खाकर वे लोग सो गए और सुबह उठा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। आस पड़ौस व रिश्तदारों में उसकी तलाश की तो पता चला आरोपी उसे डरा धमकाकर अपने साथ ले गया। जब माँ ने घर का सामान संभाला तो घर से सोने चांदी के आभूषण, पर्सनल दस्तावेज व नकदी गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…