हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर ही मौत
समाचार-गढ़। बीकानेर हाइवे रोड बाईपास के पास पिकअप व ट्रक का भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में पिकअप में सवार तीन जनों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालात में बीकानेर के ट्रोंमा सेन्टर ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप बीकानेर की तरफ जा रही थी। पिकअप पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई और बहुत मुश्किल से मृतकों को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस पहुंची। मृतकों की पहचान की जा रही है।