समाचार गढ़, 29 जून, श्रीडूंगरगढ़। एक युवक ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश अहिर निवासी झुझुनूं, हाल निवासी करणी नगर, कालूबास ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया की वह अपनी आँख का चेकअप करवाने के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल जाता रहता है। इसी दौरान एक्सरे विभाग में काम करने वाले दिलीपकुमार सैन से उसकी मुलाकात हुई। दिलीपकुमार ने बताया की एम्स के तकनिकी सहायक पद खाली है और इस पर तुम्हे नौकरी लगवाने का कहा और इस काम में रुपए लगने की बात कही। परिवादी ने कहा की अभी मेरे पास रुपए नहीं है तो आरोपी ने कहा अभी आवेदन कर दो रुपए बाद में दे देना। परिवादी ने आवेदन कर दिया जिसके बाद आरोपी ने उसका मेडिकल, साक्षात्कार, टाईपिंग के टेस्ट करवाएं। परिवादी ने बताया की जोइनिंग लेटर भी जारी किया और एम्स में जोइनिंग भी करवा दी गई। जहां 5-6 दिन काम भी किया उसके बाद दिलीपकुमार ने उससे रुपए मांगे तो परिवादी ने अपने नंबर से आरोपी के एक नंबर पर 3,06500 रुपए तथा इसके आलावा एक और नंबर पर 2,88,500 रूपए भेज दिए। परिवादी रूपए देकर घर आया और दो दिन बाद लौट कर गया तो वहां लोगों ने उसे काम करने से मना कर दिया। वहां कार्यरत लोगों ने उससे कहा कि तुझे कोई नौकरी पर नहीं लगाया है। हमें रूपए लेने थे इसलिए तुझे गुमराह कर रूपए ले लिए है। उन्होंने युवक को धमकाते हुए कोई नौकरी नहीं होने की बात कही। आरोपी ने दिल्ली से भाग जाने और जान से मरवा देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी है।
समाचार गढ़, 29 जून, श्रीडूंगरगढ़। 25 वर्षीय प्रशांत पुत्र श्यामसुंदर बाहेती निवासी बिग्गाबास ने आड़सर बास निवासी कृष्णकांत उर्फ कृष्णकुमार, और इसके पिता जगदीश प्रसाद ब्राह्मण, रविशंकर आसोपा, अशोक जाट, व अन्य तीन चार जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कृष्णकुमार उसकी बहन मुस्कान को गुमराह कर घर से गहने लेकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया। जिसका मुकदमा पहले से न्यायालय में चल रहा है। परिवादी ने बताया की कृष्णकुमार व उसके परिवार वालों ने मेरी बहन को भयभीत कर दबाव में ले रखा है। परिवादी ने बताया कि कृष्णकांत व अशोक भुवाल परिवादी व उसके परिवार से रंजिश रखते है। आरोपियों ने 21 जून 2024 की शाम करीब 8.30 बजे अपनी कार से परिवादी की कार के टक्कर मारी और उसे जान से मारने के लिए आगे बढ़ें। परिवादी 25 जून 2024 की शाम को अपनी दुकान से अपने घर आ रहा था तो सभी आरोपियों ने डागा स्कूल के पास उससे मारपीट की व धमकियां देने लगे। उन्होंने परिवादी के गले मे पहनी सोने की चैन व 7,800 रूपए नगदी छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी है। इस प्रकरण में पूर्व कृष्णकांत ने भी परिवादी व उसके परिजनों के खिलाफमामला दर्ज करवाया है।










