समाचार गढ़, 29 जून, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 30 जून 2024 को निःशुल्क न्यूरोस्पाईन जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ब्रेन व स्पाईन स्पेशलिस्ट न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल सोलंकी अपनी सेवाएं देंगे। जो रोगी ब्रेन ट्यूमर, स्पाईन ट्यूमर, ब्रेन व रीढ की टी.बी., एक्सीडेण्ट से क्षतिग्रस्त सिर एवं रीढ़ की हड्डी का इलाज, स्लीप डिस्क, ब्रेन हेमरेज, नशों एवं मांसपेसियों की बीमारी से पीड़ित रोगी इस शिविर का अवश्य लाभ उठावें। प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि यह शिवर प्रातः 10ः00 बजे से लगाया जाएगा।
वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
समाचार गढ़, 21 जनवरी 2025। बीकानेर जिले में नवसृजित नगर पालिकाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन हेतु वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में 9 फरवरी तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त…