
समाचार गढ़, 29 जून श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रीड़ी व उपनी गांव में स्थित 132 KV GSS पर रविवार सुबह 09 बजे से 01 बजे तक बिजली कटौती होगी। प्रसारण विभाग के सहायक अभियंता राजू लाल मीणा ने बताया कि जीएसएस पर रखरखाव व मरम्मत संबंधी कार्यों के लिए शटडाऊन लिया जाएगा। जिसके चलते कल सुबह से बजे तक रीड़ी, बाना, नौसरिया जाखासर इन्दपालसर, सरखाओहड हवं, उपनी, राजेड, बापेऊ, कल्याणसर एवं दुसारणा सहित दर्जनभर 33 KV के फीडरों की विद्युत आपुर्ती बन्द रहेगी। इन सभी फीडरो से जो भी घरेलु व कृषि सप्लाई होती है वे सभी कटौती से प्रभावित होगे। ये खबर आप पढ़ने के बाद इन गांवों के ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे किसी प्रकार की असुविधा से बच सकें।