
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सम्पूर्ण भारत राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरौने वाले जननायक भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री, लौहपुरुष, भारत रत्न श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर आज राउमावि सातलेरा में बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। इस अवसर पर शाला प्रभारी नौरतमल शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और राष्ट्र प्रथम का भाव हमेशा हृदय में रखने के लिए प्रेरित किया। सुरेश कुमार हर्षवाल वरिष्ठ अध्यापक ने सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर खेताराम जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

