सीएम ने भाजपा सरकारों पर निर्दोष लोगों पर बुलडोजर चलाने का आरोप भी लगाया है. इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में को गहलोत ने ये सब कहा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि करौली में बिना मतलब दंगे हो गए. ये लोग जान-बूझकर उसे लंबा खींच रहे हैं, इनको समझ में नहीं आ रहा कि भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर चल रहे हैं. UP-MP में निर्दोष लोगों पर बुलडोजर चलए जा रहे हैं, उनकी परवाह नहीं है. यहां पर ये लोग राजनीति कर रहे हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि यह 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले की तैयारी शुरू हो गई है, इसलिए ये लोग जानबूझकर इस तरह का माहौल बना रहे हैं. यह खतरनाक माहौल है. आज धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. मुस्लिम-हिंदू करके चुनाव जीतना चाहो, वह आसान काम है. भाजपा के लोग नौन इश्यू को इश्यू बना रहे हैं और इश्यू को नौन इश्यू में बदल देते हैं. ये बहुत खतरनाक चीज है।