Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसोशलजानें ब्रीफिंग में क्षेत्र की कुछ खास ख़बरें

जानें ब्रीफिंग में क्षेत्र की कुछ खास ख़बरें

Samachargarh AD
Samachargarh AD

धातु निर्मित चाइनीज मांझा बेचने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में धातु निर्मित चाइनीज मांझा की धरपकड़ हेतु उपखंड अधिकारी द्वारा गठित टीमों ने आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार ओम प्रकाश, नायब तहसीलदार जय नारायण, भूअभिलेख निरीक्षक चौन सिंह एवं शहरी पटवारी शंकर लाल जाखड़ के साथ रविवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बिक रहे मांझों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान पर धातु निर्मित चाइनीज मांझा नहीं पाया गया। उपखंड अधिकारी द्वारा आमजनता से यह अपील की गई है कि यदि किसी प्रतिष्ठान पर धातु निर्मित चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत कार्यालय में देवें।

श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में युवाओं का सकारात्मक प्रयास ला रहा रंग
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के जागरूक युवाओं द्वारा ‘गेट वेल सुन सीएचसी श्रीडूंगरगढ़’ की पहल अब रंग लाती नजर आ रही है। आज कड़ी धूप में इन युवाओं ने सुबह से शाम तक अस्पताल के बाहर मरीजों को रोका व उनकी पर्चियां जांची। यहां आज एक सकारात्मक बदलाव नजर आया और सीएचसी में डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्चियों में बाहर की कोई दवाई या जांच नहीं लिखी गई। सभी दवाईयां सरकारी योजनााओं वाली ही लिखी गई थी और सरकार की सुविधा आमजन तक पहुंचाने की इस मुहिम से सुधार होते हुए प्रतीत हुआ। युवाओं ने बताया कि सुबह से शाम तक हॉस्पिटल की सभी पर्चिंयां जांची गई व फिलहाल कोई भी डॉक्टर बाहर की दवाई या जांच नहीं लिख रहा है। मात्र एक पर्ची में एक दवाई बाहर की लिखी पाई गई जो की मेडिसिन अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी। गेट वेल सुन की इस मुहिम के तहत आज यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार विनायकिया, संगठन के शहर अध्यक्ष हनुमान माली, राजेन्द्र शर्मा, श्रवण सिंह, पवन आसोपा, शुभम शर्मा, मोशिन खान, महेश पिलानिया, महेंद्र मोटसरा, पदमाराम बाना, शुभम शर्मा शामिल रहें। इस दौरान युवाओं ने एक पोस्टर ष्मिशन जीवनष् का विमोचन किया जिसे सीएचसी की प्याऊ पर लगाया गया है। इस पोस्टर में बाहर की दवा लिखने व अकारण जांच लिखे जाने पर परेशान आमजन को दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करने को कहा गया है। जिससे गेट वेल सुन के युवा मामले की जानकारी कर सरकार तक आवाज उठाने की बात कह रहे ही।

भाजयुमो श्रीडूंगरगढ़ द्वारा शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में हो रही लगातार अनियमितता के विरोध में तथा बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हस्ताक्षर अभियान श्रीडूंगरगढ़ बस स्टैंड से शुरू किया गया। जिसमें युवाओं ने जोर-शोर से गहलोत सरकार के खि़लाफ़ नारेबाजी करते हुए हस्ताक्षर किए भाजयुमो शहर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने बताया कि युवाओं ने कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियाँ, ओमसिंह राजपुरोहित, योगेश पारीक, अनिल बाल्मीकि, मुदित भादानी, निखिल दुबे, भागीरथ सेन, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे ।

चाइनीज मांझा को लेकर उपखण्ड प्रसाशन ने दुकानों का किया निरिक्षण।
चाइनीज मांझा को लेकर उपखण्ड प्रसाशन ने दुकानों का किया निरिक्षण, पुलिसकर्मी भी साथ में मौजूद।
‘गेट वेल सुन सीएचसी श्रीडूंगरगढ़’ पोस्टर के साथ देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना व आरटीआई कार्यकर्ता।
सीएचसी में डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्चियों में बाहर की दवाइयों की जाँच करते हुए कार्यकर्ता।
Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन