समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में तापमान में गिरावट आई है जिसके कारण ठंड बड़ी है और चारों ओर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। जिसके कारण वाहनों के पहिए धीमे में हो गए हैं और गली मोहल्ले में सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है। इस कोहरे से चने व गेहूं की फसलों को फायदा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि नए वर्ष की पहली तारीख तक ठंड ऐसे ही रहेगी।











